Friday, Apr 26 2024 | Time 23:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा

गुवाहाटी 11 फरवरी (वार्ता) असम विधानसभा के तीन दिवसीय बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान गुरुवार को विपक्ष ने सदन की कार्यवाही में न केवल बाधा पहुंचायी बल्कि जबरदस्त हंगामा किया।
राज्यपाल जगदीश मुखी ने अपने अभिभाषण में जैसे ही इस बात का उल्लेख किया कि सरकार की ओर से राज्य काे भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए कई अनुकरणीय कदम उठाये गये हैं वैसे ही विपक्षी कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) सदस्य खड़े हो गये तथा इसपर अपना विरोध जताने लगे। इसके बाद विपक्षी सदस्य सदन के बीचोंबीच आ आये तथा तख्तियां लहराकर नारेबाजी शुरू कर दी।
इसबीच विपक्षी सदस्यों के हंगामा के कारण राज्यपाल के संबोधन को बीच खत्म करना पड़ा अौर उनके भाषण को पढ़ा लिया मान लिया गया।
श्री मुखी ने अपने अभिभाषण में सरकार की विकास गतिविधियों और विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया।
मौजूदा विधानसभा का यह अंतिम सत्र है। इस सत्र के दौरान राज्य में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी।
गौरतलब है कि असम में इस वर्ष विधान सभा चुनाव होने हैं।
संजय, उप्रेती
वार्ता
image