Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अनुबंधों के कागज रहित निष्पादन के लिए ई-कय्योप्पम का शुभारंभ

चेन्नई 12 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (एनईएसएल) ने तमिलनाडु में गैर-प्रतिगमन संविदा और समझौतों के कागज रहित निष्पादन के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘ई-कय्योप्पम’ का शुभारंभ किया है।
एनईएसएल ने यहां शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि संविदा और समझौतों का डिजीटल रूप से निष्पादन वर्तमान कोरोना महामारी के हालात में अच्छा काम करेगा। ई-कय्योप्पम का उद्देश्य रेंट एग्रिमेंट, एफिडेविट, बैंक गारंटी और पावर ऑफ अटॉर्नी जैसे अनुबंधों को डिजिटाइज करना और सभी पक्षों को दूर से स्टांप और इन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की सुविधा प्रदान करना है। ई-कय्योप्पम के साथ सभी पक्षों को एक गैर-गैर-प्रतिगमन अनुबंध के लिए उस पर हस्ताक्षर करने या अंगूठा लगाने के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं होना पड़ेगा।
सं.संजय
वार्ता
image