Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


गैरसैण बनने की पहली वर्षगांठ पर जश्न का माहौल

भराड़ीसैंण, 04 मार्च, संजय पाठक (वार्ता) उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) की घोषणा के एक वर्ष पूर्ण होने पर भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक संध्या तथा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस मौके पर आसपास के सभी पर्वतीय क्षेत्रों में जश्न का माहौल रहा।
विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पुष्पगुच्छ देकर गैरसैंण की वर्षगांठ की बधाई दी। बाद में सदन शुरू होते ही, सभी सदस्यों को बधाई देने के साथ ही, संसदीय कार्य मंत्री की ओर से कार्य मन्त्रणा समिति को शनिवार और रविवार को भी सदन की कार्यवाही चलाये जाने का प्रस्ताव पेश किया। इस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।
स्थानीय कलाकारों तथा स्कूली छात्राओं ने शाम को भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, मंत्रीगणों, विधायकगणों सहित अन्य लोगों ने भराड़ीसैंण में 1100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया। इस अवसर पर चमोली जनपद के रैणी क्षेत्र में आपदा मृतकों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतीकरण देने वाले सभी कलाकारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रूपये देने एवं सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज गैरसैंण को 20 कम्प्यूटर देने की घोषणा की।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि आज गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा के एक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए शानदार बजट पेश करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतीकरण देने वाले सभी कलाकारों को अपने विधानसभा अध्यक्ष कोष से दो-दो हजार रूपये देने की घोषणा की।
सं. संतोष
वार्ता
image