Friday, Apr 26 2024 | Time 23:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी पुलिस ने 12 लाख से अधिक नकदी जब्त

पुड्डुचेरी, 18 मार्च (वार्ता) केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी पुलिस ने विलियानूर में एक वाहन में सवार व्यक्ति से 12.86 लाख रुपये की नकदी जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विलियानूर में बुधवार शाम एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें से 12.86 लाख रुपए बरामद किए गए। केंद्रशासित प्रदेश में आगामी छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
कार में सवार व्यक्ति ने बताया कि वह इस नकदी को सेलिपेट पेट्रेाल पंप ले जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आरोपी इस दौरान काई वैध दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाया जिसके बाद पुलिस ने जब्त नकदी को चुनाव विभाग को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने तिरुक्कुनूर में कल एक युवा से 90,550 रुपये की नकदी जब्त की थी। पुलिस ने मदुरपक्कम जांच चौकी पर एक मोटरसाइकिल सवार को रोका और तलाशी के दौरान वाहन से उक्त नकदी जब्त की गयी।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एक फूल व्यापारी है और फूलों को बेचने के बाद यह राशि को लेकर घर लौट रहा है।
लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने उक्त राशि को जब्त कर ली और चुनावी उडन दस्ते को सौंप दी।
सं. उप्रेती
वार्ता
image