Friday, Apr 26 2024 | Time 22:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में हवाई यात्रियों से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ लाने के निर्देश

कोलकाता, 14 अप्रैल (वार्ता) देश के अन्य हिस्सों और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना से आने वाले हवाई यात्रियों को प्रस्थान से पहले 72 घंटे के भीतर की आरटी पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट लाने को कहा है।
नये कोरोना नियम चार राज्यों से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए कोलकाता हवाई अड्डे, अंडाल और बागडोगरा हवाई अड्डे पर लागू हैं। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना से कोलकाता हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों को प्रस्थान से पहले 72 घंटों के भीतर आरटी पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट ले जानी जरूरी होगी।
चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में भी कोरोना मामलों में वृद्धि देखी गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में करीब 4817 नये मामलों और 20 मौतों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ ऊपर ही जा रहा है। मंगलवार सुबह तक 20 काेरोना मरीजों की मौत हो गयी। कोलकाता 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत के साथ इस मामले में राज्य में सबसे ऊपर है।
सं.श्रवण
वार्ता
image