Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वयोवृद्ध उडिया पत्रकार बसंत दास का कोरोना से निधन

भुवनेश्वर 29 मई (वार्ता) वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, स्तंभकार और राजनीतिक विश्लेषक बसंत दास का एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से उपचार के दौरान निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्री दास की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह 16 मई से आइसोलेशन में थे।
उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उनका निधन हो गया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा मंत्रिपरिषद के कई सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने श्री दास निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री पटनायक ने शोक संदेश में कहा, श्री दास ने एक स्तंभकार और राजनीतिक विश्लेषक के रूप में ख्याति अर्जित की। वे पत्रकारिता के क्षेत्र में पचास से अधिक वर्षो तक सक्रिय रहे। उन्हें साहित्य और पत्रकारिता में योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
श्री प्रधान ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह श्री दास के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते है।
राम, उप्रेती
वार्ता
image