Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय में 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ा

शिलांग, 04 जून (वार्ता) मेघालय सरकार ने शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में मामूली गिरावट को देखते हुए राज्य में लागू लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया है।
राज्य में अब तक चार बार लॉकडाउन को बढ़ा चुका है।
मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा कि हालांकि संक्रमितों की संख्या कमी हो रही है। पॉजिटिव दर अभी भी दोहरे अंकों में बनी हुई है जोकि चिंता का कारण है।
श्री संगमा ने कहा कि सरकार लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों से अवगत है, लेकिन स्वास्थ्य सर्वोपरि है। मंत्रिमंडल ने समीक्षा बैठक के बाद एक सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के 6,110 सक्रिय मामले है। राज्य में कोविड पॉजिटिव दर 16.4 से घटकर 12 प्रतिशत पहुंच गई है।
राम
वार्ता
image