Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में फिल्म शूटिंग फिर से शुरू हुई

पुड्डुचेरी, 01 जुलाई (वार्ता) केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में सरकार द्वारा लॉकडाउन को 15 जुलाई तक बढ़ाने और समुद्र तट को रात 9 बजे तक खोलने और अन्य छूट की घोषणा के साथ ही फिल्म की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो गई।
उल्लेखनीय है कि समुद्र तट के साथ पुडुचेरी की सुंदरता और फ्रेंच वास्तुकला वाली इमारतों के साथ यहां वेब धारावाहिक विज्ञापन फिल्मों के अलावा विभिन्न भाषाओं में कई फिल्मों की शूटिंग हो रही है।
कोरोना महामारी के फैलने के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर यहां फिल्मों की शूटिंग पर पिछले वर्ष मार्च से प्रतिबंध लगाया गया था और दिसंबर से अनुमति दे दी गई थी। केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण 24 अप्रैल से फिर से लॉकडाउन लगाया गया था और पिछले दो महीनों से फिल्मों की शूटिंग बंद थी।
प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को कोराना लॉकडाउन में पाबंदियों में कुछ छूट दी गयी है। इस छूट में कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए 100 लोगों के साथ फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति दी गयी है। इसी के मद्देनजर गुरुवार से यहां पृथ्वीराम और राशी खन्ना अभिनीत मलयालम फिल्म “ब्रामाम” की शूटिंग शुरू हो गयी है।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image