Friday, Apr 26 2024 | Time 21:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


विश्व की अद्यतन तकनीक से विकास कार्य करना चाहती है राज्य सरकार : सतपाल

देहरादून, 09 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड सरकार के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार विश्व की सबसे अद्यतन तकनीक का उपयोग करते हुए विकास कार्यों को पूरा करना चाहती है तथा विकास कार्यों में बजट की कोई भी कमी नहीं होने दी जायेगी।
विभागीय समीक्षा बैठक में शुक्रवार को श्री सतपाल ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जो अधिकारी बजट को तय समय में उचित गुणवत्तापूर्ण कार्यों में व्यय नहीं कर पायेंगे, उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। उन्होेेंने सभी कार्यदायी एजेंसियों और विभागीय अधिकारियों को बेहतर सामंजस्य से सड़क निर्माण से सम्बन्धित कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूरा करने के निर्देश दिये।
कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सड़क सीमा संगठन इत्यादि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सड़क निर्माण से सम्बन्धित किये गये और किये जा रहे निर्माण कार्यों तथा आगामी प्रस्तावित कार्यों, लोक निर्माण विभाग द्वारा व्यय किये गए बजट और आगामी प्रस्तावित बजट और आगामी प्रस्तावित बजट खर्च इत्यादि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने केन्द्रीय मद राज्य मद तथा बाह्य सहायतित योजनाओं के कार्यों की भी समीक्षा की।
श्री सतपाल ने समीक्षा के दौरान, चारधाम ऑलवेदर रोड, भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत किये गये कार्यों, राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्तर्गत निर्माण कार्यों, प्रस्तावित प्रमुख सड़क निर्माण कार्यों रिंग रोड, बाईपास रोड, मोटर मार्ग इत्यादि की प्रगति की जानकारी ली और सभी परियोजनाओं के कार्यों की गुणवत्ता को बरकरार रखते हएु प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।
इस दौरान बैठक में प्रभारी सचिव विजय यादव, प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हरिओम शर्मा, मुख्य अभियंता अयाज अहमद, आशोक कुमार व प्रमोद कुमार, एमडी ब्रिडकुल त्रिलोक सिंह नेगी, वित्त नियंत्रक डी.सी लोहानी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image