Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अंबरीश ने मांड्या में अवैध खनन गतिविधियों का लगाया आराेप

मैसूर/मांड्या, 14 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक के मांड्या से सांसद सुमलता अंबरीश ने शहर में अवैध खनन गतिविधियां होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे कृष्णा सागर जलाशय प्रभावित हो रहा है।
सुश्री अंबरीश ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “लाइसेंस की तारीख समाप्त होनेके बाद भी खनन गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।”
उन्होंने कहा, “जिला प्रशासन की बैठक में अवैध खनन गतिविधियों के कारण कृष्णा सागर जलाशय में दरार पड़ने की आशंका को लेकर सवाल उठाये गये थे। मैंने प्रश्न किया था कि बांध में दरार आई है या नहीं। लेकिन इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया गया। ”
सुश्री अंबरीश ने कहा, “स्थानीय किसानों ने अवैध खनन गतिविधियों के कारण कृष्णा सागर जलाशय में दरार पड़ने की आशंका कककको लेकर रोष व्यक्त किया है। क्या अवैध खनन गतिविधियों में विस्फोटकों के प्रयोग के करण दरारें पड़ने की आशंका को लेकर मेरा चिंता व्यक्त करना गलत है?
उन्होंने कहा, “क्या मुझे चुप रहना चाहिए? मैंने ये कहीं नहीं कहा कि बांध में दरारें आ चुकी हैं। मैंने सिर्फ एक सांसद के रूप में बैठक में सवाल उठाया था।”
प्रियंका, यामिनी
वार्ता
image