Friday, Apr 26 2024 | Time 18:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के 26,200 नए मामले, 123 मरीजों की मौत

तिरूवनंतपुरम, 09 सितंबर(वार्ता) केरल में गुरूवार को कोरोना के 26,200 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 125 मरीजों की मौत हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरूवार को इस बीमारी से 29,209 मरीज स्वस्थ हुए हैं लेकिन 125 मरीजों की मौत हो गई और अब कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22,126 हो गई| हैं।
पिछले 24 घंटों में 1,56,957 नमूनों की जांच की गई है और टेस्ट पाजिटविटी रेट 16.69 प्रतिशत दर्ज की गई है तथा आज तक कुल 3,29,98,816 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।
इस समय राज्य में 6,08,450 लोग निगरानी में है और 5,75,731लोग होम आइसोलेशन या संस्थागत क्वारंटीन केन्द्रों में हैं और 32,719 लोग अस्पतालों में हैं। गुरूवार को कोरोना संक्रमण के कारण 2,466 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
राज्य में साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या दर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 692 वार्डों में इस समय सात प्रतिशत से अधिक है और इनमें कड़े प्रतिबंध लागू किए जा रहे है।
केरल में हाल ही में ब्रिटेन से आए लोगों में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है और अभी तक ब्रिटेन से आए 11 लोगों में कोरोना के आनुवांशिक परिवर्तित वेरिएंट का पता चला है।
जितेन्द्र
वार्ता
image