Friday, Apr 26 2024 | Time 22:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम सरकार ने बेदखली अभियान में नागरिकों की मौत की जांच का आदेश दिया

गुवाहाटी 23 सितंबर (वार्ता) असम सरकार ने निचले असम के दारंग जिले के धौलपुर इलाके में बेदखली अभियान में दो नागरिकों की मौत और कई पुलिसकर्मियों के घायल होने के मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
राज्य के राजनीतिक और गृह विभाग के गुरूवार काे जारी एक बयान में कहा गया है,“सरकार ने सिफाझर राजस्व मंडल के धौलपुर इलाके में दो नागरिकों के मारे जाने और कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की परिस्थितियों की जांच करने का फैसला किया है। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश जांच की अगुवाई करेंगे।”
गौरतलब है कि असम सरकार के दारंग जिले के सिपाझार इलाके में “अवैध अतिक्रमणकारियो” से भूमि मुक्त करने के लिए शुरू किए गए एक बेदखली अभियान में पुलिस की गोलीबारी में दो नागरिकों की जान चली गई और स्थानीय लोगों की कार्रवाई में सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना स्थल से कथित रूप से विचलित करने वाला एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के 800 परिवारों को बेदखल करने के विरोध में स्थानीय नागरिकों पर पुलिस की गोलीबारी को दिखाया गया है। जितेन्द्र वार्ता
image