Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में 3,500 करोड़ के निवेश को आकर्षित करने वाले मेडिकल पार्क को मंजूरी

चेन्नई 29 सितंबर (वार्ता) केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले चिकित्सा उपकरण पार्क के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को यहां एक बयान में कहा कि यह पार्क
पड़ोसी कांचीपुरम जिले के ओरगडम में 350 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। यह पार्क ना केवल 3,500 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करेगा बल्कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 10,000 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में औद्योगिक पार्क और क्षेत्र विशेष औद्योगिक पार्क बनाए जा रहे हैं तथा इसमें सिपकोट की मदद ली जा रही है।
इसके ही आधार पर राज्य सरकार ने 2021-22 के बजट में घोषणा की कि
सिपकोट के माध्यम से ओरगडम में एक चिकित्सा उपकरण पार्क स्थापित किया जाएगा।
संजय
वार्ता
image