Friday, Apr 26 2024 | Time 13:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


डॉ मुकुल संगमा के साथ नहीं जुड़ पा रहा हूं : विंसेंट पाला

शिलॉन्ग, 02 अक्टूबर (वार्ता) मेघालय से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मुकुल संगमा के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच मेघालय प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) के अध्यक्ष विंसेंट एच पाला ने कहा है कि इस मुद्दे पर बात करने के लिए उन्होंने कई बार संगमा संग जुड़ने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई है।
दिल्ली से शिलाॅन्ग लौटते वक्त शुक्रवार देर रात यूनीवार्ता के साथ बातचीत के दौरान श्री पाला ने कहा, ''शिलॉन्ग पहुंचने के बाद मैंने मुकुल के साथ मुलाकात करने की कोशिश की थी, मैं उनके घर भी गया था, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। लोगों ने बताया कि वह तुरा में हैं।''
श्री पाला ने इस बात पर अफसेास जताया है कि मुकुल ने उनके संदेशों का जवाब तक नहीं दिया है। उन्होंने कहा ''मुझे नहीं पता कि वह मेरे मैसेजे के जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। अगर आप मुझे कॉल करते हैं और मैं किसी वजह से जवाब नहीं दे पा हूं, तो अगर देर भी हुई रहती है, तो मैं जरूर वापस कॉल करता हूं। खैर छोड़िए इन सब बातों को, मैं बाद में पीईसी की मीटिंग में उनसे मिल लूंगा।''
मुकुल के कांग्रेस छोड़ने और तृणमूल में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए पाला ने कहा, ''क्या यह सच है? मुझे इतना पता है कि मुकुल ने कहा था कि वह एआईसीसी के नेताओं के साथ मिलने के लिए दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन उनके बीच क्या बातचीत हुई मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।''
प्रदेश कांग्रेस इकाई की पीईसी (प्रदेश चुनाव समिति) की बैठक आज सुबह 11 बजे शिलाॅन्ग में होगी।

सांसद ने कहा, ''यह तीन उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए10-15 मिनट की एक छोटी सी बैठक होगी। मुझे नहीं लगता है कि इसमें ज्यादा वक्त लगेगा।'' दिल्ली के उनके इस संक्षिप्त दौरे को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने बताया कि यह संसदीय समिति की एक पूर्व नियोजित बैठक थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा दिया, ''मैंने इस दौरान एआईसीसी में किसी के भी सदस्य के साथ मुलाकात नहीं की है और समिति की बैठक खत्म करने के तुरंत बाद मैं जल्द लौटूंगा।''
इससे पहले, मंगलवार को चुनाव आयोग ने राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव की तारीख की घोषणा की, जो 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है, जबकि मतगणना 11 नवंबर को होगी। ये उपचुनाव मौरिंजकनेंग से डेविड एक नौंगरम, मव्फ्लंग से एक के सुन और राजाबाला निर्वाचन क्षेत्र से डा आजाद जामन ,तीन मौजूदा विधायकों के निधन के चलते आयोजित कराए जा रहे हैं।
जाएंगे।
अरिजीता जितेन्द्र
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image