Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओड़िशा में पिछले 24 घंटे में 478 लोग हुये कोरोना संक्रमित, 7 की मौत

भुवनेश्वर, 02 अक्टूबर (वार्ता) ओड़िशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 478 नये मामले सामने आये हैं। इसमें 57 बच्चे शामिल है जिनकी उम्र 18 साल से कम है और सात लोगों की मौत की भी पुष्टि की गयी है।
नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1027431 हो गयी। वर्तमान में राज्य में 5336 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि बीते दिन में सामने आये 478 कोरोना संक्रमण के मामलों में से 281 संक्रमितों की पहचान क्वारंटाइन सेंटर से हुयी है तथा 197 लोग अन्य लोगों से सम्पर्क में आने से संक्रमित हुये हैं।
राज्य मेें सबसे ज्यादा खोरदा जिले में 211 संक्रमण के मामले सामने आये हैं। वहीं कटक में 57, जगतसिंहपुर में 29 और बालासोर में 25 संक्रमित मिले हैं।
सात कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8209 हो गयी है। जानकारी के मुताबिक खाेरदा और सुंदरगढ़ में दो दो लोगों की मौत हुई हैं, वहीं जगतसिंहपुर, जयपुर और केंद्रपारा में एक एक व्यक्ति की मौत हुयी है।
राज्य में अब तक 1013833 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 691 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे हैं।
देव जितेन्द्र
वार्ता
image