Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अल्मोड़ा जेल में कैदियों से चरस, नकदी मिली चार कर्मचारी निलंबित

नैनीताल, 05 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में स्थित कारागार में कैदियों के पास से मादक द्रव्य, मोबाइल फोन और सिम पाये जाने के मामले को कारागार महानिरीक्षक की ओर से गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की ओर से सोमवार रात को अल्मोड़ा कारागार में छापा मारा गया और खोज अभियान के दौरान जेल में बंद कुख्यात अपराधी कलीम की बैरक से चरस, मोबाइल फोन, सिम और नकदी बरामद हुई। इस मामले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
अल्मोड़ा पुलिस की ओर से भी इस मामले को छुपाने की कोशिश की गयी लेकिन जेल महानिरीक्षक ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आज चार कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये। निलंबित कर्मचारियों में प्रभारी निरीक्षक, कारागार संजीव कुमार ह्यांकी, प्रधान बंदी रक्षक शंकर राम आर्य, बंदी रक्षक प्रदीप माजिला और बंदी रक्षक राहुल राय शामिल हैं।
सं.श्रवण
वार्ता
image