Friday, Apr 26 2024 | Time 13:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओड़िशा मेेें कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आयी कमी, पिछले 24 घंटे में 448 मामले दर्ज

भुवनेश्वर,11 अक्टूबर(वार्ता) ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आ रही है और राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के मामले 500 से नीचे दर्ज किए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1032144 हो गयी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य के 27 जिलों से पिछले 24 घंटे में सोमवार को 448 नये संक्रमित सामने आये हैं। नये संक्रमण के मामलों में एक माह से 18 वर्ष तक की आयु के 59 संक्रमित मरीज पाये गये है।
इस अवधि में क्वारंटीन सेंटरों से 259 लोग और स्थानीय संपर्क में आने से 189 लोग संक्रमित हुये हैं। खोरदा और कटक से सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आये है। दैनिक मामलों के कुल 50 फीसदी से ज्यादा मामले इन दो जिलों में दर्ज किए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में खोरदा में सबसे अधिक 208 मामले सामने आये हैं और कटक में 48 संक्रमित मिले हैं।
राज्य के 27 जिलों में से 15 जिलों में संक्रमण के कम मामले सामने आये हैं। बारगढ़, देवगढ़, गाजापटी, गंजम, नबरंगपुर और रायगढ़ में पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।
राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण की दर 0.7 प्रतिशत दर्ज की गई है। तीन तटीय जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से उपर रही। जिसमें खोरदा में 2.5 प्रतिशत, कटक में 1.6 प्रतिशत और केंद्रपाड़ा में 1.3 प्रतिशत संक्रमण दर शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8255 हो गयी। पिछले 24 घंटे में 06 संक्रमितों की मौत हो गयी। जिसमें भुवनेश्वर, कटक और केंद्रपारा जिलों के दो- दो मरीज शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे में 438 लोग स्वस्थ हुये है जिसके बाद स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1018749 हो गया। कुल संक्रमित मामलों के 98.7 प्रतिशत लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5000 से उपर है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खोरदा जिले में सबसे ज्यादा 2399 मामले सक्रिय हैं।
बीएमसी ने निर्णय लिया है कि अगर किसी जगह ज्यादातर मामले पाये जाते हैं तो उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जायेगा।
देव जितेन्द्र
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image