Friday, Apr 26 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


श्रमिक हत्या मामले में गिरफ्तार रमेश पुलिस हिरासत में

कुड्डालोर, 13 अक्टूबर (वार्ता) काजू प्रसंस्करण इकाई में हुई श्रमिक हत्या मामले में गिरफ्तार द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रविड़) के नेता टी.आर.वी.एस रमेश को बुधवार को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
हत्या मामले की जांच कर रही सी.बी-सी.आई.डी. ने आज श्री रमेश को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया और अदालत से श्री रमेश को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजने की मांग की।
अदालत ने हालांकि आगे की जांच के लिए श्री रमेश को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजने की मंजूरी दी।
गोविंदारासू (60) हत्याकांड के मुख्य आरोपी श्री रमेश ने 11 अक्टूबर को पनरुति न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट-1 में आत्मसमर्पण किया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दो दिन बाद सीबी-सीआईडी ने उन्हें अदालत में पेश किया और दो दिन की पुलिस हिरासत की मांग की।
उल्लेखनीय है कि गोविंदारासू श्री रमेश की पणिकनकुप्पम स्थित काजू प्रसंस्करण इकाई में काम करता था।
सीबी-सीआईडी पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और ये सभी लोग उसी काजू प्रसंस्करण इकाई में काम करते थे, जहां पर 20 सितंबर को गोविंदारासू की हत्या हुयी थी।
संतोष.श्रवण
वार्ता
image