Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


श्री स्टालिन ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे श्रीलंकाई तमिल युवाओं के लिए छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि की घोषणा के अलावा यह भी कहा राज्य सरकार शिविर में रहने वाले 50 फीसदी विद्यार्थियों का उनके अंकों के आधार पर उनकी उच्च शिक्षा और हॉस्टल में रहने का खर्च वहन करेगी।
इसी तरह से सरकार एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने वाले पहले पांच विद्यार्थियों सहित सभी स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की पढ़ाई और हॉस्टल में रहने का खर्च भी वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शिविरों में रहने वाले 5,000 युवाओं के लिए रोजगार कौशल विकास कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।
श्री स्टालिन ने अपने संबोधन में खुद को श्रीलंकाई तमिलों का भाई बताया और कहा कि द्रमुक की सरकार श्रीलंकाई तमिलों के साथ हर अच्छे और बुरे वक्त में खड़ी है और वह जिंदगी भर उनका साथ देते रहेंगे।
अरिजीता जितेन्द्र
वार्ता
image