Friday, Apr 26 2024 | Time 22:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक: धार्मिक टोपी पहनने के आरोपों को प्राचार्य ने नकारा

बागलकोट 31 मई (वार्ता) कर्नाटक में एक सरकारी कॉलेज के प्राचार्य ने एक 19 वर्षीय छात्र नावेद हसनसब थरथरी को 19 फरवरी को धार्मिक टोपी पहनने पर पिटाई करने के अपने आरोपों को मंगलवार को नकार दिया।
प्राचार्य के साथ कॉलेज के कर्मचारियों ने भी इस आरोप को नकारा।
कॉलेज प्रधानाध्यापक एएस पुजारी ने कहा, “ मैंने नावेद की पिटाई नहीं की, लेकिन मैंने उसको बिना धार्मिक टोपी पहने कक्षा में जाने को कहा तथा मैंने तो उन्हें सिर्फ उच्च न्यायालय के ड्रेस कोर्ड के आदेश के बारे में शिक्षित करने का प्रयास किया।”
उन्होंने कहा, “ नावेद बलपूर्वक कॉलेज में दाखिल होने का प्रयास कर रहा था इसलिए उसे पुलिस से हवाले कर दिया, मेरे पास इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं था। उस दिन हमने और कॉलेज के किसी अन्य कर्मचारियों ने उसकी पिटाई नहीं की और न ही धमकी दी। ”
इसके बाद पुजारी ने नावेद और उसके पिता हसानसब थरथर के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस अधीक्षक जगलसार ने कहा कि पुलिस इससे पहले नावेद से तीन बार संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए जांच में सहयोग करने से इंकार कर दिया।
इसके बाद कोर्ट में उसने जवाबी मुकदमा दायर कर दिया, जिसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक जमखांडी कर रहे हैं।
नावेद कॉलेज में कला संकाय का पहले वर्ष का छात्र है।
सोनू.संजय
वार्ता
image