Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:06 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा पर फैसला जल्द : बोम्मई

उडुपी, 1 जून (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को साफ किया कि पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा पर निर्णय शीघ्र ही शिक्षा मंत्री से इस मुद्दे पर व्यापक रिपोर्ट मिलने के बाद किया जाएगा।
केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर आयाजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सवांददाताओं से बातचीत में कहा कि शिक्षा मंत्री से पूरे तथ्यों के साथ एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद उचित निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कल तक रिपोर्ट मिल जायेगी और इसके बाद साहित्यकारों के साथ ही धर्माचार्यो और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों से विचार विमर्श किया जायेगा।
संतों के एक वर्ग ने आरोप लगाया था कि दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए संशोधित कन्नड़ और सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों में समाज सुधारक बसवन्ना की शिक्षाओं को विकृत किया गया है। उन्होंने समीक्षा समिति पर कवि कुवेम्पु के राज्य गान का अपमान करने का भी आरोप लगाया है। कूडलसंगम के बसव जया मृत्युंजय स्वामीजी ने कहा था कि संशोधित स्कूली पाठ्यपुस्तकों में बसवन्ना के सिद्धांतों का अपमान किया जा रहा है।
सैनी, सोनिया
वार्ता
image