Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


इलाके में दहशत फैलाने के लिए प्रवीण की हत्या: एनआईए

बेंगलुरु 17 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि स्थानीय पुलिस को संदेह है कि दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे गांव में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या का उद्देश्य इलाके में दहशत फैलाना था।
एनआई द्वारा सीआरपीसी की धारा 154 के अंतर्गत दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि प्रवीण हत्या मामले में स्थानीय पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने स्थानीय लोगों के बीच आतंक फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।
स्थानीय पुलिस ने इस मामले में चार लोगों जाकिर, मोहम्मद शफीक, शेख सद्दाम हुसैन और एन अब्दुल हारिस को गिरफ्तार किया है। इस मामले की शिकायत प्रवीण के अक्षया फार्म स्थित फ्रेश चिकन शॉप पर काम करने वाले मजदूर मधु कुमार ने की है, जो इस घटना का चश्मदीद गवाह भी है।
एनआईए इस मामले की जांच कर रही है।
अभय.संजय
वार्ता
image