Friday, Apr 26 2024 | Time 17:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में वन विभाग के दो अधिकारी निलंबित

भुवनेश्वर 04 सितंबर (वार्ता) ओडिशा में ढेंकानाल जिले के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) ने एक हथिनी की मौत मामले में ड्यूटी में लापरवाही के कारण दो वन अधिकारियों को रविवार को निलंबित कर दिया। जिले के महाबीरोड वन क्षेत्र के खैरामुंडा जंगल में 28 अगस्त को एक मादा हाथी की मौत हो गई थी।
डीएफओ पी सी गोगिनेगी ने दादरा घाटी के वन अधिकारी सरोज कुमार बेहरा और गार्ड स्वर्ण प्रभा सेठ को निलंबित कर दिया है।
वन अधिकारियों को संदेह है कि शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण मादा हाथी की मौत हुई। डीएफओ ने घटना की जांच का भी आदेश दिया है।
अभय.संजय
वार्ता
image