राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 10 2023 8:14PM रेडियो जॉकी देवांगना ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंटदेहरादून 10 मई (वार्ता) उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से बुधवार को राजभवन में आरजे देवांगना चौहान ने शिष्टाचार मुलाकात की। देवांगना 93.5 रेड एफएम की रेडियो जॉकी है और उन्हें एसीईएफ के ग्लोबल कस्टमर इंगेजमेंट अवार्ड-2023 में आरजे ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है। राज्यपाल ने उन्हें आरजे ऑफ द ईयर पुरस्कार मिलने पर बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि यह सम्मान उत्तराखण्ड की बेटी को मिला है जो अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। इस अवसर पर सीनियर प्रोड्यूसर रेड एफएम सरीम भी उपस्थित रहे।सुमिताभ, उप्रेतवार्ता