Friday, Apr 26 2024 | Time 23:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में “ऑपरेशन मुक्ति : भिक्षा नहीं,शिक्षा दें”

टिहरी गढ़वाल/देहरादून, 11 मई (वार्ता) उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार की पहल पर राज्य भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत गुरुवार को चार नए बालको को टिहरी गढ़वाल पुलिस ने स्कूल में प्रवेश दिलाया।
आज यहां मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत सिंह भुल्लर की अगुवाई में गठित ऑपरेशन मुक्ति टीम ने जिले के रामझुला, लक्ष्मण झूला, नव घाट और आस्था पथ के आसपास घूमने वाले बच्चों के परिजनों से सम्पर्क साधा। इसके बाद उन्हें बच्चो की शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उनका स्कूल में दाखिला कराया गया।
बताया जाता है कि इन सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए यह बालक स्कूल जाकर पढ़ाई करने के बजाय, मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने अभिभावकों का पेट पालने को मजबूर थे। स्कूलों में दाखिला पाकर बच्चे और परिजनों ने खुशी जताते हुए टिहरी पुलिस के इस सराहनीय कार्य पर धन्यवाद भी किया।
सुमिताभ राम
वार्ता
image