Friday, Apr 26 2024 | Time 18:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 90.61, बारहवीं में 80.26 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

देहरादून, 12 मई (वार्ता) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को बाहरवीं और दसवीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस बार सीबीएसई के देहरादून परिक्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम लगभग पांच फीसदी कम है।
आज पूर्वाह्न सबसे पहले सीबीएसई ने बारहवीं के परिणाम घोषित किए। जिसमें देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय अन्तर्गत, 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि अपराह्न दसवीं के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए गए। इसमें उत्तीर्ण छात्रों का कुल प्रतिशत 90.61 रहा। यह परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 5.13 प्रतिशत कम रहा है। वर्ष 2021-22 में 85.39 फ़ीसदी पास प्रतिशत रहा था।
उल्लेखनीय है सीबीएसई के देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय अन्तर्गत उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर और संभल भी शामिल हैं।
सुमिताभ, उप्रेती
वार्ता
image