Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सोलंकी आत्महत्या : मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम बिहार पहुंची

मुंबई, 16 मई (वार्ता) मुंबई पुलिस अपराध शाखा के अधिकारियों का एक दल इस वर्ष फरवरी में पवई में आईआईटी छात्र दर्शन सोलंकी के छात्रावास की इमारत से कूदकर आत्महत्या करने के मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को बिहार पहुंचा।
एक अधिकारी के अनुसार दर्शन सोलंकी से मार्गदर्शन ले रहे एक युवक का बयान दर्ज करने के लिए टीम बिहार के छपरा पहुंची है।
अपराध शाखा का दल सोलंकी की आत्महत्या के मामले में सैम राजपूत की जांच करेगा। सोलंकी के परिवार ने पहले पुलिस को बताया था कि उन्हें सोलंकी और राजपूत के बीच चैट मिली है, जिसमें सोलंकी ने पूछा था कि क्या राजपूत भी पिछड़ी जाति से होने का पता चलने के बाद उनके साथ भेदभाव करेंगे।
अधिकारी ने कहा, “हमने पाया है कि सैम राजपूत आईआईटी की तैयारी कर रहा एक छात्र है और वह सोलंकी से मार्गदर्शन ले रहा था। वह बिहार के छपरा का रहने वाला है। हमारी टीम उसका विस्तृत बयान दर्ज करने के लिए बिहार में डेरा डाले हुए है।” सोलंकी के माता-पिता ने संवाददाता सम्मेलन में शिकायत की कि पुलिस जाति के कोण से जांच नहीं कर रही है, मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उसके माता-पिता का फिर से बयान दर्ज किया।
राम अशोक
वार्ता
image