Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में लू का कहर , स्टालिन ने अधिकारियों को सावधानी बरतने के दिये निर्देश

चेन्नई 20 मई (वार्ता) तमिलनाडु में लू के प्रकोप के बीच अगले कुछ दिनों में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस और बढ़ने संबंधी मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मद्देनजर मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने राज्य के जिलाधिकारियों को सभी आवश्यक ऐहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं।
श्री स्टालिन में यहां जारी बयान में कहा कि सरकारी अस्पतालों में ओआरएस और अन्य चिकित्सा आवश्यकतों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही मवेशियों के लिए पीने के पानी सुलभ कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैँ। उन्होंने सड़क मार्ग की लंबी यात्रा की योजना बनाने वाले लोगों को ऐहतियात के तौर पर सभी आवश्यक चीजें साथ रखने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि बस टर्मिनलों में प्राथमिक चिकित्सा किट, बाजार, अस्पताल, सरकारी कार्यालय, पर्यटन स्थल और अन्य स्थानों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनता से भीषण गर्मी को देखते हुए दोपहर 12 से शाम चार बजे तक काम न करने की भी अपील की है।
अशोक,आशा
वार्ता
image