Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तूफान के कारण पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस क्षतिग्रस्त

भुवनेश्वर, 21 मई (वार्ता) ओडिशा के भद्रक में रविवार को तूफान के कारण ओवरहेड तार गिरने से पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को बैतरणी रोड एवं मंजुरी रोड के बीच साढ़े चार बजे तक रूकना पड़ा।
पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के सूत्रों के अनुसार, ट्रेन को कुछ और समय के लिए रोका जाएगा क्योंकि पटरी पर एक बड़ा पेड़ गिर गया है।
उन्होंने कहा कि एक डीजल इंजन जल्द ही रेलवे ट्रैक को साफ कर देगा और बताया कि पैंटोग्राफ एक ओवरहेड तार के साथ उलझा हुआ है।
उन्होंने कहा कि ट्रेन की पटरी को मंजूरी रोड तक साफ होने के बाद यह फिर से अपने गंतव्य स्थल तक अपने सामान्य इंजन के साथ ही काम करेगी।
ईसीओआर के सूत्रों ने कहा कि बैतरणी रोड और मंजूरी रोड के बीच अपलाइन ओवरहेड वायर उपकरणों को शाम 1820 मिनट पर ठीक कर लिया गया है। डाउन लाइन पर काम चल रहा और बहुत जल्द ही इसके स्पष्ट होने की उम्मीद है और शाम 1930 बजे तक यह फिर से चलने के लिए तैयार हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई, 2022 को पुरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
अपुष्ट खबरों के अनुसार, तूफान के दौरान लोको पायलट के सामने वाला शीशा और कुछ डिब्बों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

अभय,सैनी

वार्ता
image