Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


इंफाल में झड़प, कर्फ्यू में ढ़ील की अवधि कम हुई

इंफाल 22 मई (वार्ता) इंफाल में पूर्वी इंफाल जिले के न्यू चेकॉन इलाके में सोमवार को उस समय झड़प होने की खबरें आयी जब कुछ हथियारबंद लोगों ने दुकानों को बंद करने के लिए कहा।
यह खबर इलाके में फैलते ही दूसरे समुदाय के लोग बाहर निकल आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूर्वी इंफाल के जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढ़ील की अवधि में कमी कर उसे शाम चार बजे से अपराह्न एक बजे कर दिया है, जबकि पश्चिमी इंफाल में इस अवधि को घटाकर दोपहर दो बजे कर दिया गया है।
तीन मई को शुरू हुए दो जातीय समूहों के बीच झड़पों के बाद से अबतक कई लोग मारे जा चुके हैं जबकि 47,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। पिछले तीन मई से इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है।
अभय.संजय
वार्ता
image