Sunday, Apr 28 2024 | Time 11:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


शान्ति पूर्ण लोकसभा चुनाव के लिए आईटीबीपी अफसरों से सीईओ की चर्चा

देहरादून, 28 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का आयोजन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से पूरा कराए जाने की तैयारियों के संदर्भ में भारत, तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिरीक्षक (आईजी) संजय गुंज्याल के साथ बैठक की।

सीईओ डॉ. पुरूषोत्तम ने आईजी से तय समय सीमा तक सुरक्षाबल तैनाती योजना तैयार कर सुरक्षाबल उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों एवं उनके परिजनों को भी शत्-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। इसके लिए शीघ्र से शीघ्र सुरक्षा बलों की मतदाता सूची आदि को अपडेट करने हेतु अनुरोध किया।

इस अवसर पर आईजी श्री गुंज्याल ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होंने सुरक्षा बलों द्वारा निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पादित कराए जाने हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने शत्-प्रतिशत मतदान हेतु सीमा-द्वार देहरादून में मतदाना सूची अपडेट करने एवं पहचानपत्र आदि के लिए कैम्प आयोजित कराए जाने हेतु अनुरोध किया।

इस अवसर पर आईजी नीलेश आनंद भरणे, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे एवं सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुमिताभ. अभय

वार्ता
More News
लोस चुनाव: तेलंगाना में 625 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए

लोस चुनाव: तेलंगाना में 625 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए

28 Apr 2024 | 10:46 AM

हैदराबाद, 27 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में 17 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 625 उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्मजांच के बाद वैध घोषित कर दिए गए हैं।

see more..
ओडिशा में बिजली गिरने से एक वार्ड सदस्य और उसकी मां की मौत

ओडिशा में बिजली गिरने से एक वार्ड सदस्य और उसकी मां की मौत

28 Apr 2024 | 10:44 AM

केंद्रपाड़ा, 27 अप्रैल (वार्ता) ओडिशा में तटीय केंद्रपाड़ा जिले के डेराबिश थाना अंतर्गत जान्हिमुला गांव में बिजली गिरने से एक वार्ड सदस्य और उसकी मां की मौत हो गई।

see more..
उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव, आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा ली

उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव, आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा ली

27 Apr 2024 | 11:17 PM

नैनीताल, 27 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के वनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। राज्य में अभी तक 689.89 हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ चुका है। इससे वन विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है। नैनीताल में आग बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर को लगाया है।

see more..
image