Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डाक्टरों तथा मेडीकल स्टाफ काे दी जायेगी फ्री वैक्सीन :विज

डाक्टरों तथा मेडीकल स्टाफ काे दी जायेगी फ्री वैक्सीन :विज

चंडीगढ़, 21 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में लगे कर्मचारियों तथा डाक्टरों को सुरक्षित रखने के लिये फ्री वैंक्सिन दी जाएगी ।

श्री विज ने आज यहां कहा कि सरकार लोगों तथा कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति भी गंभीर है। इसलिए यह निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को इस निर्णय को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए हैं ।

उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से राज्य के निजी अस्पतालों में उपचारधीन आठ लोगों की मृत्यु होने की सूचना है लेकिन सरकारी अस्पतालों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य के राजस्थान, दिल्ली तथा पंजाब के बार्डर एरिया के जिलों में स्वाईन फ्लू के करीब 150 मामले सामने आए हैं जो विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

श्री विज ने सभी सरकारी अस्पतालों में समुचित दवाईयां, जांच उपकरण एवं अन्य सुविधाओं को अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं ताकि राज्य में इस बीमारी पर काबू पाया जा सके।

शर्मा विक्रम

वार्ता

image