Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में हालात में विशेष सुधार नहीं ,पश्चिमोत्तर में मौसम खुश्क

चंडीगढ, 26 जनवरी (वार्ता ) पंजाब तथा हरियाणा में अगले तीन दिनों मौसम खुश्क रहेगा लेकिन शीतलहर ,पाला और घना कोहरा सतायेगा।जबकि हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात के कारण अस्तव्यस्त जनजीवन अभी तक पटरी पर नहीं लौट सका है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले तीन दिनों में घना कोहरा ,पाला और शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा ।हिमाचल प्रदेश में अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर बर्फ या बारिश के आसार हैं ।क्षेत्र में बठिंडा एक डिग्री , अमृतसर ,हिसार ,आदमपुर का पारा दो डिग्री , हलवारा तथा नारनौल तीन डिग्री ,लुधियाना ,पटियाला ,भिवानी का पारा पांच डिग्री , चंडीगढ़ भी पांच डिग्री रहा ।
करनाल चार डिग्री ,रोहतक छह डिग्री , सिरसा चार डिग्री रहा ।दिल्ली का पारा छह डिग्री ,श्रीनगर शून्य से नीचे एक डिग्री और जम्मू तीन डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में जनजातीय इलाकों में कई स्थानों पर बर्फ पड़ी ।शिमला जिले के जुब्बल में18 सेमी ताजा बर्फ गिरी । कल्पा 12 सेमी , डलहौजी 10 सेमी , सलूनी , केलांग , कोठी , कुफरी में क्रमश: 8सेमी , शिमला , सराहां तथा कोटखाई में क्रमश: छह सेमी और रोहडू में पांच सेमी हिमपात हुआ ।
राज्य के कुछ इलाकों में दो से आठ मिमी तक बारिश हुई । केलांग का पारा शून्य से नीचे 16 डिग्री ,कल्पा शून्य से कम 7.3 डिग्री , मनाली शून्य से कम 6.8 डिग्री , पर्यटन स्थल कुफरी शून्य से कम पांच डिग्री और डलहौजी शून्य से कम 2. 6 डिग्री रह गया ।
सोलन का पारा शून्य से नीचे 1.7 डिग्री ,भुंतर तथा चंबा शून्य डिग्री , सुंदरनगर 0.8 डिग्री , धर्मशाला एक डिग्री ,नाहन 2.7 डिग्री , बिलासपुर 3.1 डिग्री , हमीरपुर 3.3डिग्री और उना का पारा 3.6 डिग्री रहा ।
शर्मा विजय
वार्ता
image