Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अगले तीन दिन तक बारिश तथा हिमपात के आसार

शिमला ,30जनवरी (वार्ता ) हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर खराब हो चला है तथा अगले तीन दिन बारिश तथा हिमपात की संभावना के आसार हैं ।
पिछले सप्ताह पड़ी भारी बर्फ के बाद अब तक सामान्य जनजीवन पटरी पर नहीं लौट सका इतने में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है तथा समां बंध चुका है 1मौसम खराब रहने से शीतलहर तेज हो गयी है ।
मौसम कार्यालय के अनुसार आज से एक फरवरी तक हिमाचल , उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में हिमपात होने तथा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात की चेतावनी दी गई है ।जनजातीय इलाकों में पहले से हालात खराब हैं तथा अब फिर भारी हिमपात की संभावना के मद्देनजर लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी जारी की गई है।
किन्नौर , शिमला , कुल्लू , चंबा और लाहुल स्पीति के कई इलाकों में भारी हिमपात के कारण बिजली ,रोड,संचार सेवा और जलापूर्ति के अब तक बहाल न होने लोग भीषण ठंड में रहने को मजबूर हैं तथा ये इलाके मुख्यधारा से कटे हुये हैं ।हिमाच्छादित किन्नौर,कुल्लू ,चंबा ,कांगडा ,लाहुल स्पीति जिलों में अब तक सैकड़ों सड़कें बंद पड़ी हैं ।जिला प्रशासन हालांकि युद्ध स्तर पर काम चलने का दावा कर रहा है लेकिन ये दावे सच्चाई से कोसों दूर है ।इन जिलों के अनेक गांवों में प्रचंड शीतलहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है ।कांगडा जिले में बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे ।
केलांग का पारा शून्य से कम 14 डिग्री ,कल्पा शून्य से कम 6.6 डिग्री , मनाली शून्य से कम 2.4 डिग्री , भुंतर शून्य डिग्री ,डलहौजी 1.3 डिग्री , सोलन दो डिग्री ,शिमला ,धर्मशाला का पारा 2.2 डिग्री ,नाहन तीन डिग्री ,कुफरी 3.4 डिग्री ,सुंदरनगर 3.8 डिग्री ,बिलासपुर 5.4 डिग्री ,हमीरपुर 5.6 डिग्री , कांगडा छह डिग्री रहा ।राज्य में कल कहीं धूप तो कहीं बादल छाये रहे तथा आज हिमपात शुरू हो गया ।अगले चौबीस घंटों में शिमला सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने के आसार हैं ।
शर्मा कुलदीप 1517
वार्ता
image