Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


न्यायाधीश की पत्नी व पुत्र की हत्या : पुलिसकर्मियों व चिकित्सक की गवाही हुई

गुरुग्राम, 01 फरवरी (वार्ता) अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत की पत्नी व पुत्र की उनके सुरक्षाकर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सौंधी की अदालत में सुनवाई
हुई जिस दौरान अभियोजन पक्ष ने इस मामले से संबंधित 6 पुलिसकर्मियों व एक चिकित्सक की गवाही कराई।
अभियोजन पक्ष के अनुसार मामले की नियमित सुनवाई के लिए अदालत ने आगामी 15 फरवरी की तारीख निश्चित कर दी है। इस तारीख पर 7 गवाहों को गवाही के लिए बुलाया गया है।
आरोपी महिपाल की पैरवी करने के लिए दिल्ली से प्रेम शंकर शर्मा अधिवक्ता के रुप में अदालत में पेश हुए।
सरकारी अधिवक्ता अनुराग हुड्डा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीन ऑफ क्राइम से जुड़े पुलिसकर्मियों की गवाही कराई गई। सभी ने मामले से संबंधित जानकारी अदालत में दी। गवाही देने वालों में एएसआई रणधीर, धर्मवीर, ईएएसआई
वीरेंद्र, हेड कांस्टेबल फकरुद्दीन, सुमित व धर्मपाल तथा डा. ज्योति शामिल रही। उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़े 7 गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है।
अदालत में आरोपी महिपाल भी मौजूद रहा। पिछले साल 13 अक्टूबर को सेक्टर 49 स्थित आर्केडिया मार्किट में न्यायाधीश कृष्णकांत की पत्नी रितु व पुत्र ध्रुव की महिपाल ने कथित रूप से डांटे जाने के बाद गुस्से में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सं महेश विजय
वार्ता
image