Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पबजी गेम का बच्चों पर पड़ता है नकारात्मक असर

अमृतसर 07 फरवरी (वार्ता) पंजाब में कादियां के एक किशोर के लगातार ऑनलाइन गेम पबजी के खेलने से दिमागी संतुलन बिगड़ गया।
मनोचिकित्सक डॉ. हरजोत सिंह मक्कड़ ने गुरुवार को बताया कि उनके पास एक ऐसा रोगी आया जो ऑनलाइन गेम पबजी खेलकर अपनी सुध बुध खो बैठा है। कादियां का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर पबजी गेम के कुचक्र में फंसकर उसने दो बार अपनी जान देने की कोशिश की। पहले बार वह छत से कूदा और दूसरी बार वह अस्पताल में आत्महत्या का प्रयास करने लगा।
डॉ. मक्कड़ ने बताया कि किशोर का इलाज चल रहा है। उसकी काउसलिंग की गई और कुछ जरूरी दवाएं दी गई हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित रात रात भर जागकर ऑनलाइन गेम पबजी खेलता रहता था। गमे खेलनें के दौरा उसे यह लगने लगा था कि उसे कोई मार देगा। पीड़ित के माता-पिता भी डरने लगे थे कि वह कभी खुद को नुकसान न पहुंचा ले।
उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि 18 वर्ष की आयु से कम किशोरों को मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल न करने दें। अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें कि वे मोबाइल पर क्या कर रहे हैं, क्योंकि किशोर बहुत जल्द इस ऑनलाइन गेम के जाल में फंस जाते हैं और उससे बाहर नहीं निकल पाते तथ एक समय ऐसा आता है जब वह मौत को गले लगाने के बारे में सोचता हैं।
ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image