Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मौड़ मंडी बम कांड को लेकर आप का बहिर्गमन

चंडीगढ़, 22 फरवरी (वार्ता) अाम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने बठिंडा जिले में मौड़ बम कांड के पीडितों को इंसाफ दिलाने के मुद्दे पर आज विधानसभा का बहिर्गमन किया ।
आप के सदस्य जगदेव सिंह कमालू ने शून्यकाल के दौरान 31 जनवरी 2017 को कांग्रेसी उम्मीदवार हरमिन्दर जस्सी की चुनाव रैली में हुए बम धमाके में मारे गए तथा घायल व्यक्तियों को अभी तक इंसाफ नहीं मिलने तथा दोषियों पर कार्रवाई न किये जाने का मुद्दा उठाया।
इस पर सरकार की तरफ से कोई जवाब न दिए जाने के विरोध में आप पार्टी के सभी सदस्य सदन के बीचोंबीच आकर नारेबाजी करने लगे । विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने उन्हें शोरशराबा न करने का आग्रह किया और कहा कि शून्यकाल के दौरान सरकार हर सवाल का जवाब नहीं दे सकती । इस पर सभी सदस्य सदन का वाकआउट कर गये ।
इसके बाद अगली कार्यवाही में भी वे नहीं लौटे । उनके दो सदस्यों को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोलना था ।
सदन से बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुये प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांगते हुए मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ और घायलों को 10-10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता और एक -एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की ।
ज्ञातव्य है कि मौड़ बम धमाको में पांच बच्चों समेत सात मौतें हुई थी।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image