Friday, Apr 26 2024 | Time 17:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चंडीगढ़ एयरपोर्ट को मिले दो अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

चंडीगढ़ एयरपोर्ट को मिले दो अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

चंडीगढ़, 07 मार्च(वार्ता) चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड(सीएचआईएल) को एशिया प्रशांत क्षेत्र में 20-50 लाख यात्रियों की श्रेणी के तहत “आकार“ और “पर्यावरण एवं वातावरण(एम्बियांस)“ में सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डे के लिये दो अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है।

सीएचआईएल की आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार चंडीगढ़ हवाईअड्डे को ये पुरस्कार एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल वर्ल्ड(एसीआईडब्ल्यू) ने प्रदान किये हैं। एसीआईडब्ल्यू ने विश्व के उन हवाईअड्डों के लिये पुरस्कारों की घोषणा की है जो यात्रियों को बेहतरीन अनुभव एवं सेवाएं प्रदान करते हैं। चंडीगढ़ हवाईअड्डे की विश्वस्तरीय बिल्डिंग, इसके पर्यावरण के अनुरूप होने तथा यात्रियों को बेहतरीन सेवाएं एवं माहौल प्रदान के लिये यह अपनी श्रेणी में दो अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने में सफल रहा। हवाईअड्डे की बिल्डिंग का सितम्बर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था।

हवाईअड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दत्त ने कहा “ हमें ये पुरस्कार प्राप्त हुये अत्यंत गौरव और हर्ष हो रहा है। चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्ड ने हर पहलू में ऊंचे आयात स्थापित किये हैं।“

 

More News
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image