Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


लोकसभा चुनाव : हरियाणा में चुनाव 12 मई को

चंडीगढ़, 10 मार्च, (वार्ता) हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में 12 मई को होगा।
प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने शाम को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हरियाणा में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई के सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के छठे चरण में 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी।
श्री रंजन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की दिल्ली में घोषणा के साथ ही आदर्श चुनावी आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।
हरियाणा में एक करोड़ चौहतर लाख अड़तालीस हजार दो सौ तिरानवे मतदाता हैं, जिनमें तिरानवे लाख सतानवे हजार एक सौ तिरपन पुरुष व अस्सी लाख इक्यावन हजार एक सौ चालीस महिला मतदाताा हैं। कुल मतदान केंद्र उन्नीस हजार चार सौ पच्चीस हैं जिनमें पांच हजार चार सौ चौरानवे शहरी इलाकों में व तेरह हजार नौ सौ इकतीस ग्रामीण इलाकों में हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने शांतपूर्ण चुनाव के लिए जनता, प्रेस व सभी राजनीतिक दलों से चुनाव विभाग से सहयोग करने की अपील की।
महेश
वार्ता
image