Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दस साल पहले किया था केमिस्ट शॉप का लाइसेंस रद्द : ड्रग इंस्पेक्टर की हत्या कर दुकानदार ने की खुदकुशी

मोहाली, 29 मार्च (वार्ता) दस साल पहले केमिस्ट शॉप का लाइसेंस रद्द होने से खफा एक दवा विक्रेता ने पंजाब के मोहाली के खरड में आज एक महिला ड्रग इंस्पेक्टर की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के अनुसार खरड में ड्रग लैब में तैनात नेहा शौरी को माेरिंडा निवासी बलविंदर सिंह ने अपने लाइसेंसी 32 बोर के रिवाल्वर से सीने में गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में बलविंदर सिंह खुद को भी गोली मार ली।
पुलिस के अनुसार सुश्री शौरी ने 2009 में जब वह रोपड़ में तैनात थीं, बलविंदर सिंह की दूकान पर छापा मारकर नशीली गोलियां पकड़ी थीं जिसके बाद उसकी दुकान का लाइसेंस रद्द किया था।
सं महेश विजय
वार्ता
image