Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नदीम के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार

हिसार, 30 मार्च (वार्ता ) बोरवेल से बाहर निकाले गए नदीम के स्वास्थ्य में अब तेजी से सुधार हो रहा है ।
बच्चे की कुशलक्षेम जानने सांसद दुष्यंत चौटाला आज निजी अस्पताल में नदीम से मिले और चिकित्सकों से उसके स्वास्थ्य संबंधी में जानकारी ली। वे नदीम के माता-पिता से भी मिले और नदीम के स्वास्थ्य जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए नदीम के लिए चॉकलेट भेंट की।
ज्ञातव्य है कि डेढ़ साल का नदीम गत 20 मार्च को बालसंमद गांव में खुले छोड़ गए बोरवेल में गिर गया था और उसे बचाव दल ने मेैराथन मेहनत से 48 घंटे बाद 22 मार्च को बोरवेल से सकुशल बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की थी। नदीम को निमोनिया होने पर निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।
श्री चौटाला को वरिष्ठ चिकित्सक डा. उमेश कालड़ा ने बताया कि नदीम पहले से बेहतर है और उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि अगले एक-दो दिन में उसे आईसीयू से रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
सं शर्मा विजय
वार्ता
image