Friday, Apr 26 2024 | Time 22:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चुनावी ड्यूटी पर तैनात चार लोगों की कार नदी में गिरी

चुनावी ड्यूटी पर तैनात चार लोगों की कार नदी में गिरी

नाहन 01 अप्रैल (वार्ता )हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शिलाई तथा उत्तराखंड के बीच बहने वाली टोंस नदी में कल रात एक कार के गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों में से दो तैरकर बाहर आ गये तथा दो अन्य का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

चुनाव ड़यूटी पर तैनात लोग कार से उत्तराखंड में क्वाणू जा रहे थे । कार टोंक नदी में समा गयी । पुलिस ने आज यहां बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिये देहरादून से गोताखोर बुलाये गये हैं । उत्तराखंड पुलिस रात से ही लापता लोगों को ढूंढने में जुटी है। लापता लोगों में एक उत्तराखंड के हरिद्वार का पुलिस जवान बताया जा रहा है।

चुनाव ड्यूटी पर तैनात उत्तराखंड और हिमाचल के चार लोग कार में क्वाणू की तरफ जा रहे थे। मीनस के समीप छामरी ढांग में यह कार टोंस नदी में गिर गई। हादसे के बाद नेरवा के बोबिया राम और आसुवी के रमेश ने तैर कर जान बचाई जबकि दो लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। नदी में तैर कर जान बचाने वाले दो लोगों में एक वाहन चालक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सर्च आॅपरेशन जारी है।

image