Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मतदान का संदेश देने हेतु आयोजित ‘नाटी‘ को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान

मतदान का संदेश देने हेतु आयोजित ‘नाटी‘ को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान

कुल्लू, 08 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों में हर मतदाता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल का संदेश देने के लिये यहां ऐतिहासिक रथ मैदान में बड़े पैमाने पर आज आयोजित स्थानीय पारम्परिक नृत्य ‘नाटी‘ को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में जगह मिल गई है।

इस महानाटी में जिले भर से लगभग 5250 महिलाओं ने पारम्परिक वेश भूषा में भाग लिया। नाटी में भाग लेने के लिये चिलचिलाती धूप के बावजूद महिलाओं का यहां सुबह से पहुंचना शुरू हो गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने की। इस मौके पर सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मनोज जोशी बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे।



इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड से विश्वदीप राॅय चौधरी के नेतृत्व में आई टीम ने सभी औपचारिकताओं और मानकों का बारीकी से अध्ययन किया और इन्हें पूरा पाए जाने पर मेगा नाटी को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में शािमल करने की औपचारिक घोषणा की और जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस को इस आशय का प्रमाण पत्र प्रदान किया। कुल्लू लोक नाटी को वर्ष 2016 में भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया जा चुका है।

image