Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में दस मई को सायं छह बजे थम जाएगा लोकसभा चुनाव प्रचार का शाेरगुल

चंडीगढ़, 09 मई(वार्ता) हरियाणा की दस लोकसभा सीटों के लिये 12 मई को होने वाले चुनावों के लिये चुनाव प्रचार का शोरगुल दस मई को सायं छह बजे थम जाएगा तथा उम्मीदवार न तो जनसभाएं और वाहनों और लाउडस्पीकरों से चुनाव प्रचार कर सकेंगे। उन्हें केवल घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करने की अनुमति होगी।
राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्र जीत ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रचार का शोरगुल 48 घंटे पहले ही समाप्त हो जाएगा तथा राजनीति दलों के बाहरी नेताओं, प्रचारकों, कार्यकर्ताओं और गैर मतदाताओं को इससे पहले ही सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र छोड़ देना होगा। यह सुनिश्चित करने के लिये इस सम्बंध में सभी होटलों, अतिथि गृह और अन्य ठहरने के सभी स्थलों की समुचित जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 11 मई सुबह सात बजे से 19 मई सायं साढ़े छह बजे तक चुनाव से सम्बंधित एग्जिट पोल अथवा ओपिनियन पोल के प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारण और प्रकाशन पर रोक रहेगी।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिये विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीयाें समेत 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में इस बार कुल 1, 80, 56, 896 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 97, 16, 516 पुरूष और 83,40,173 महिला मतदाता हैं। ट्रांस जेंडर मतदाताओं की संख्या 207 है। राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये कुल 19441 मतदान केंद्र बनाएं गये हैं जिनमें 19425 नियमित तथा 16 सहायक मतदान केंद्र हैं। राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चत करने के लिये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 85 कम्पनियां तैनात की जाएंगी। इनके अलावा राज्य पुलिस और हाेमगार्ड के भी 33340 जवान चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
रमेश1917वार्ता
image