Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मतदान केंद्र में की वीडियो रिकॉर्डिंग, मतदाता के खिलाफ प्राथमिकी

फतेहगढ़ साहिब, 21 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव में पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के चरंथल गांव में एक मतदाता के वोट देते समय अपना वीडियो बनाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सहायक चुनाव अधिकारी सह एसडीएम डॉ़ संजीव कुमार ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अर्शदीप सिंह ने वोट देते समय अपना वीडियो बनाया था।
डॉ़ कुमार के अनुसार उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को पत्र लिखकर अर्शदीप के खिलाफ प्राथमिकी दाखिल करने को कहा था। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में मोबाईल ले जाने पर प्रतिबंध है और वोट देते समय वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में उन्हें शिकायत कल सी-विजिल पर मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई और अर्शदीप के खिलाफ धारा 126-बी के तहत मामला दर्ज किया गया।
डॉ़ कुमार ने बताया कि इसीके साथ पीठासीन अधिकारी और मतदान केंद्र में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
सं महेश विजय
वार्ता
image