Friday, Apr 26 2024 | Time 22:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने मुक्तसर में किया भ्रूण जांच गिरोह का भंडाफोड़

सिरसा, 22 मई (वार्ता) हरियाणा में सिरसा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज पंजाब के मुक्तसर में छापेमारी कर भ्रूण जांच करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया तथा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा।
गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मुक्तसर में मामला दर्ज किया गया है। सिरसा के डिप्टी सीएमओ बुद्धराम ने बताया कि कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित कर एक गर्भवती महिला से ‘नर्स‘ सिलोचना को फोन कराया गया। सिलोचना ने बताया कि वह बीमार है और रौशन लाल नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया। रौशन लाल को फोन किया गया तो उसने 45 हजार रुपए में भ्रूण लिंग परीक्षण करना तय किया। इसके बाद उस गर्भवती महिला को सिरसा स्वास्थ्य विभाग की टीम पंजाब के मुक्तसर में लेकर गई। रौशन लाल को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका जतिन नामक साथी फरार है। सिलोचना को भी अभी गिरफ्तार करना बाकी है।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image