Friday, Apr 26 2024 | Time 19:41 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नया गांव में गोबरधन योजना के गैस संयंत्र का उद्घाटन

हिसार, 28 मई (वार्ता) हरियाणा में हिसार जिले के बरवाला के नया गांव में गोबरधन योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बनवाया गया गोबर गैस संयंत्र जिले को वैश्विक पहचान दिलाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित होने वाला यह देश का संभवत: पहला संयंत्र होगा।
यह प्लांट देशभर के ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छता व स्वालंबन का मार्ग अपनाने को प्रेरित करेगा। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने आज बरवाला के नया गांव में गोबरधन योजना के तहत स्थापित किए गए गोबर गैस संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सामने बनवाए गए रास्ते तथा नवनिर्मित ग्राम सचिवालय भवन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने गोबर गैस संयंत्र का निरीक्षण किया और इसके संचालन के संबंध में ग्रामीणों को जरूरी बातें बताईं।
श्री मान ने ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को बधाई देते हुये बताया कि इस संयंत्र में गांव के सभी पशुओं का गोबर उपयोग होगा जिससे महिलाओं को सिर पर गोबर ढोने से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही गांव में घर-घर तक पाइप लाइन के माध्यम से एलपीजी के मुकाबले एक-तिहाई कम दरों पर रसोई तक गैस पहुंचाई जाएगी। इस गोबर गैस संयंत्र का शिलान्यास 29 अगस्त 2018 को किया गया था जिसे अधिकारियों, सरपंच व ग्राम पंचायत सदस्यों के संयुक्त प्रयासों व कड़ी मेहनत के चलते नौ माह की अवधि में बनकर तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि लगभग 90 लाख रुपये की लागत से बने इस विशाल गोबर गैस संयंत्र के कारण केवल नया गांव ही नहीं बल्कि बरवाला व हिसार जिला को भी वैश्विक पहचान मिलेगी। एक माह बाद इस संयंत्र को देखने के लिए देश भर की पंचायतों व संस्थाओं का यहां तांता लगेगा। यहां से प्रेरणा लेकर दूसरे गांव व जिले भी अपने यहां गोबर गैस संयंत्र लगाने को प्रोत्साहित होंगे। इस प्रकार के गोबर गैस प्लांट से गांवों में गोबर व गंदगी का स्थाई समाधान होगा, ग्रामीणों को घर-घर तक सस्ती गैस रसोई के लिए मिलेगी तथा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इस प्लांट के लगने से और खाना बनाने के लिए गैस मिलने से महिलाओं को चूल्हे के धुएं से भी मुक्ति मिलेगी। प्लांट से गांव में स्वच्छता रहेगी जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य में सुधार होगा तथा गांव की सुंदरता बढ़ेगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस प्लांट के लिए गांव से गोबर खरीदा जाएगा और गैस संयंत्र से उत्पन्न होने वाली गैस जहां घरों में खाना बनाने में प्रयोग होगी वहीं इससे निकलने वाली जैविक खाद रियायती दरों पर किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी। संयंत्र की गैस गांव में बने सार्वजनिक भवनों जैसे सामुदायिक केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय आदि को भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
सं शर्मा
वार्ता
image