Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


निर्धारित दरों से कम पर टेंडर देने वाले ठेकेदारों के काम की गुणवत्ता की जांच के आदेश

चंडीगढ़, 29 मई(वार्ता) हरियाणा सरकार ने निविदाओं में निर्धारित दरों से कम रेट भरने और ठेके लेने वाले ठेकेदारों के कार्यों की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच करने के आदेश दिये हैं।
राज्य के लोक निर्माण(भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह ने विभाग के सर्कल और अधीक्षक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि ठेकेदारों की निर्धारित डिफैक्ट लाइबिलिटी की निगरानी सही ढंग से सुनिश्चित की जाए तथा जो ठेकेदार निर्धारित दरों से काफी कम रेट की कोटेशन देते है उनकी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के नमूनों की नियमित रूप से जांच की जाए और अगर नूमने निर्धारित मानदंडो पर खरे नहीं उतरते हैं तो ऐसे ठेकेदारों को फिर से कार्य आवंटन न किया जाए और नये सिरे से निविदाएं आमंत्रित की जाएं।
उन्होंने अधिकारियों को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और राज्य राजमार्गों की निर्माणाधीन सड़क परियोजना में जहां वन और पर्यावरण विभाग की अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के कारण विलम्ब हो रहा है ऐसे मामलों के त्वरित निपटान के भी आदेश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे मामलों को गम्भीरता से ले रहे हैं।
रमेश1647वार्ता
image