Friday, Apr 26 2024 | Time 20:19 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


क्षेत्र में लू का प्रकोप जारी ,प्रचंड लू के आसार

चंडीगढ़ ,31 मई (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में भीषण गर्मी के साथ कुछ हिस्से लू की चपेट में हैं तथा अगले दो दिनों में प्रचंड लू के आसार हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले दो दिनों में गर्मी और सतायेगी तथा 72 घंटोें के बाद धूल भरी हवाओं के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना जतायी है । क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर पारा सामान्य से पांच डिग्री से अधिक दर्ज किया गया । चंडीगढ़ इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा तथा शहर में पारा 44 डिग्री को पार कर गया । क्षेत्र में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने के कारण पेड़ पौधे तक जलने लगे हैं ।
हरियाणा में भीषण गर्मी का कहर जारी है । अंबाला ,हिसार , रोहतक , भिवानी का पारा क्रमश: 45 डिग्री से अधिक ,सिरसा 46 डिग्री , नारनौल में हल्के बादल छाये रहने से पारे में एक डिग्री की कमी आने से पारा 44 डिग्री ,करनाल 44 डिग्री रहा ।
पंजाब में अमृतसर , पटियाला , लुधियाना , हलवारा का पारा क्रमश: 45डिग्री , आदमपुर तथा पठानकोट 44 डिग्री , बठिंडा 46 डिग्री , दिल्ली 44 डिग्री , जम्मू 44 डिग्री और श्रीनगर का पारा 29 डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश के पंजाब से लगते इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है । उना का पारा आज 44 डिग्री , शिमला सामान्य से पांच डिग्री अधिक 30 डिग्री , मनाली 29 डिग्री , भुंतर 37 डिग्री , धर्मशाला 32 डिग्री , सुंदरनगर 40 डिग्री , कांगडा 39 डिग्री , नाहन 38 डिग्री ,सोलन 36 डिग्री और कल्पा 24 डिग्री रहा ।
शर्मा
वार्ता
image