Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मुख्यमंत्री की लोगों से गर्मी से बचने की अपील, कुछ खा कर घर से निकलें

मुख्यमंत्री की लोगों से गर्मी से बचने की अपील, कुछ खा कर घर से निकलें

चंडीगढ़, 03 जून(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी के मद्देनजर राज्यवासियों से आग्रह किया है कि आवश्यक कार्यों हेतु बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में कुछ खा-कर और ठंडा पानी पी कर ही निकलें तथा ‘धूप से हरसम्भवा बचने की कोशिश करें और सुरक्षित रहें’।

श्री खट्टर ने आज यहां जारी एक संदेश में कहा कि राज्य में इन दिनों गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही हैं और कई स्थानों पर पारा 45 डिग्री पार कर गया है ऐसे में लोगों को गर्मी और लू से बचना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्यवासियों को गर्मी और लू से बचने के लिए पहले ही एडवाईजरी जारी की है लोगों से गर्मी और लू से बचने के लिए ठंडे स्थानों पर रहने, बाहर जाते समय छत्तरी का इस्तेमाल करने, सफेद रंग के पतले सूती कपड़े, टोपी और पगड़ी पहनने, दोपहर 12.00 बजे से तीन बजे के बीच बाहर जाने से बचने, बाहर जाते समय पानी या ग्लूकोज़ साथ लेकर चलने, तापघात(हीट-स्ट्रोक) लक्षण वाले व्यक्ति को ठंडे स्थान पर रखने और ठंडे पानी के साथ उसकी स्पंजिंग करने और इसके बर्फ के टुकड़ों का भी इस्तेमाल करने जैसे सुझाव दिये हैं।

image